लखनऊ: आगामी एक फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी. सरकार के बजट से आम जनता को तो उम्मीद रहती ही है, विपक्ष भी बजट पर नजर रखता है कि देश की जनता को सरकार ने आखिर दिया क्या है. क्या फिर से जनता ठगी गई है या वाकई बजट जनता के हित वाला बजट साबित हुआ है. हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को केंद्र सरकार से बजट में जनता के लिए कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता बजट के बाद एक बार फिर से खुद को ठगा हुआ महसूस करेगी.
जनता नहीं दोस्तों के हित वाला बजट पेश करेगी केंद्र सरकार: कांग्रेस
आम बजट को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है. आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले इस आम बजट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने तो केंद्र सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बजट जनता के हित का नहीं दोस्तों के हित वाला होगा.
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम का कहना है कि यह पहली ऐसी सरकार है जिससे बजट के दौरान जनता को कोई उम्मीद नहीं है. जनता डरी रहती है कि इस बार के बजट में उनकी कितनी जेब काटने जा रही है. इस समय आर्थिक तौर पर देश दिवालिया हो चुका है. जो नया बजट लेकर सरकार आएगी उसका खर्चा कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि इससे पहले की जितनी सरकारें थीं, कम से कम जनता उम्मीद की निगाह से देखती थी. इस समय सरकार में आर्थिक अराजकता इतनी फैली हुई है जिसकी तस्दीक खुद आरबीआई के तीन-तीन गवर्नर कर चुके हैं और अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. इससे साबित होता है कि यह सरकार काम किसके लिए करती है. जनता को कोई अपेक्षा नहीं.
एक को पेश होगा बजट
विपक्ष के आरोपों की बात करें तो यह तो एक फरवरी को केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद ही पता चलेगा कि बजट जनता के हित में रहा या जनता को जिस बजट की उम्मीद थी उस पर पानी फिर गया है.