किसान प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार : कांग्रेस
किसानों के हिंसक प्रदर्शन पर राजनीति भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह मामले से ठीक तरीके से निपटने में नाकाम रही है. कांग्रेस के अंशु अवस्थी ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंशु अवस्थी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि 65 दिनों से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के तिरंगा यात्रा में अराजक तत्वों के घुसने पर फैली अशांति के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है.
'सरकार ने क्यों नहीं की तैयारी?'
अंशु अवस्थी ने कहा कि अन्नदाता किसानों की तिरंगा यात्रा में अराजक तत्व कैसे पहुंचे? जिन लोगों ने हिंसा करने की कोशिश की, उनको रोकने की सरकार की तैयारी थी तो सरकार क्या कर रही थी? जब सरकार को पता था कि किसानों की इतनी बड़ी जन तिरंगा यात्रा है तो सरकार को और ज्यादा तैयारी करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार थोड़ी भी संवेदनशील होती तो इन काले कानूनों को पहले ही वापस ले लेती, जिससे गणतंत्र दिवस पर ऐसी नौबत नहीं आती.
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हिंसा
गणतंत्र दिवस पर किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हिंसा में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. कुछ किसानों को भी चोट आई है.