उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती को जनता के दुख दर्द से लेना-देना नहीं, घृणा की दृष्टि से देखते हैं उनके समाज के लोग: कांग्रेस

बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वर्गीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. जिसे दलित समाज कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, मायावती के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे ने करार जवाब दिया.

प्रियंका गांधी और मायावती.
प्रियंका गांधी और मायावती.

By

Published : Oct 9, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 2:31 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बसपा नेता स्वर्गीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. भले ही कांग्रेस ने दलित को पंजाब में मुख्यमंत्री बना दिया हो, लेकिन समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगा. मायावती के कांग्रेस पर किए गए वार पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे ने पलटवार किया है.

प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे ने कहा कि दलित समाज इन बातों को देख रहा है. जब ऊंभा में आदिवासियों का नरसंहार भारतीय जनता पार्टी ने किया. तब वहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ही उनके दर्द में शरीक होने पहुंची थीं. तमाम कठिनाइयों को झेलते हुए प्रियंका गांधी वहां पहुंची और पीड़ितों का दुख दर्द बांटा. वहां वह न्याय दिलाने के लिए मुखर रहीं, आवाज उठाई, सरकार से लड़ीं. एक दलित बहन के साथ हाथरस में जो हुआ उसपर बसपा सुप्रीमो मायावती से मेरा सवाल है कि तब वह घर में क्यों सो रही थीं. हकीकत में मायावती बहन कहलाने लायक नहीं हैं. जब दलित बहन के साथ अत्याचार हो रहा था तब प्रियंका गांधी वहां पर खड़ी थीं. उस अत्याचार के बाद दलित बहन का हिंदू रीति रिवाज से संस्कार करने का अधिकार तक इस सरकार ने छीन लिया था. उस परिवार पर जितने सितम वहां पर ढाए गए उस पर भी प्रियंका गांधी ही लड़ीं. दलित समाज को मुख्यधारा में लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया. मायावती के बहकावे में कोई आने वाला नहीं है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे.

मायावती पर पलटवार करते प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे ने कहा कि उनका झूठ बेनकाब हो चुका है. उनके समाज के लोग आज उन्हें घृणा भरी दृष्टि से देख रहे हैं. राजनीतिक मुद्दों और जनता के दुख दर्द से उनका कोई लेना देना नहीं है. दलित समाज को पता चल गया है कि वह उनको छलने के बाद नोटों से उनके वोट को तौल देती हैं. आज दलित समाज पूरी तरह प्रियंका गांधी की तरफ आशा और विश्वास भरी दृष्टि से देख रहा है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी और आप पर गरजीं मायावती, बोलीं- बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम कर चुनाव जीतने की करेगी कोशिश

Last Updated : Oct 9, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details