उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case : सदाकत खान की भाजपा व सपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूछा यह सवाल - साजिशकर्ता सदाकत खान

उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत खान (Umesh Pal Murder Case) की फोटो भाजपा व सपा नेताओं के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने घेरा है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और सपा के अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ का दुष्परिणाम प्रदेश की जनता झेल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 7:29 AM IST

लखनऊ : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और सपा नेताओं के साथ साजिशकर्ता सदाकत खान की फोटो सामने आने पर दोनों पार्टियों को घेरा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि एक तरफ भाजपा अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करती है, वहीं भाजपा नेताओं के साथ अपराधी की फोटो दावे की पोल खोलती है. भाजपा और सपा के अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ का दुष्परिणाम झेल रही है प्रदेश की जनता. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा और सपा में नूरा कुश्ती, कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाये जा रहे आरोपों की पुष्टि हुई.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता अशोक सिंह ने 'प्रयागराज में हुई राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान के साथ भाजपा और सपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने से मुख्यमंत्री द्वारा सदन में दहाड़कर यह कहना कि अपराधियों को जमींदोज कर दूंगा, की पोल खुल गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा नेताओं की अपराधी के साथ फोटो सेशन की तस्वीरों की होड़ सी लग गयी है. कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आरोप लगाती रही है कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन आरोपों की पुष्टि हो गयी है. सदाकत खान की फोटो भाजपा और सपा के नेताओं के साथ होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि सपा के शीर्ष नेता के साथ अपराधी की फोटो और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के साथ फोटो जनता के सामने आ चुकी है. मुख्यमंत्री को इसका सच प्रदेश की जनता के सामने उजागर करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : Professor Vinay Pathak पहुंचे राजभवन, विश्वविद्यालयों में चर्चा का बाजार हुआ गरम

ABOUT THE AUTHOR

...view details