उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की सुस्त चाल क्या कर पाएगी 2024 के लोकसभा चुनावों में कमाल - Congress new state president

उत्तर प्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष भले मिल गया हो, लेकिन फिलहाल इस पार्टी के दिन बहुरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव के बावजूद उत्तर प्रदेश की बागडोर राहुल और प्रियंका गांधी के भरोसे ही है. प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का कोई ऐसा कद्दावर नेता नहीं बचा है, जो उसे जीत का सेहरा पहना सके. ऐसे में सवाल ये है कि कांग्रेस की सुस्त चाल क्या 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha elections) में कमाल कर पाएगी? पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण...

a
a

By

Published : Nov 26, 2022, 9:25 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष (Congress new state president) भले मिल गया हो, लेकिन फिलहाल इस पार्टी के दिन बहुरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश में पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर खत्म हो चुका है. पार्टी के लिए बूथ स्तर पर अपना संगठन बनाना ही सबसे बड़ी चुनौती है. नए प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अब तक इस दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह नाकाफी हैं. यह भी सही है कि उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति सुधारे बगैर कांग्रेस का केंद्र की सत्ता में पहुंचने का सपना देखना बेमानी है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी अपनी दावेदारी कैसे पेश करेगी.


कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव के बावजूद उत्तर प्रदेश की बागडोर राहुल और प्रियंका गांधी के भरोसे ही है. प्रियंका गांधी की टीम ही अभी पर्दे के पीछे से संगठन चला रही है. प्रदेश का नया नेतृत्व प्रियंका और राहुल पर विश्वास जताता रहा है. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने ही कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया था. उन्होंने प्रदेश के तमाम जिलों के ताबड़तोड़ दौरे भी किए, बावजूद इसके पार्टी की स्थिति अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ दो सीटें जीतने में कामयाब हुई. इन दोनों सीटों पर जीत में कांग्रेस की कम और प्रत्याशियों की निजी छवि ज्यादा रही है. पार्टी नेतृत्व में जिम्मेदारी लेने का अभाव भी दिखाई दिया है. जिसके नेतृत्व में चुनाव हुए उसे हार और जीत का जिम्मेदार माना ही जाना चाहिए. हालांकि इस पार्टी में ऐसा नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति अपने सबसे बुरे दौर में है. विधान परिषद में अब कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है. उपचुनाव में पार्टी को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक में इसके लिए प्रयास नहीं किए, बावजूद इसके कोई नेता इन चुनावों में खड़े होने के लिए तैयार ही नहीं हुआ. मजबूरन पार्टी को उपचुनाव से दूरी बनानी पड़ी. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि रामपुर जैसी सीट पर कांग्रेस नेताओं ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया और नेतृत्व देखता रह गया.

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी व सोनिया गांधी




2019 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र से पराजित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी चुनाव में एक बार फिर यहां से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इसके बावजूद अमेठी में भी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले ही अमेठी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही सार्वजनिक तौर पर पार्टी की आलोचना की थी. यह घटना दरअसल कांग्रेस में जगह-जगह फैली अराजकता, भीतरी राजनीति और नेतृत्व की कमजोरी दर्शाता है. यदि इस सीट से राहुल गांधी को चुनाव लड़ना है तो प्रदेश नेतृत्व को अभी से यहां के हालात दुरुस्त करने चाहिए थे, लेकिन यहां तो अलग ही की स्थिति है. यदि पार्टी 2024 (2024 Lok Sabha elections) में भी अपना गढ़ न बचा पाई तो आगे की राह और कठिन हो जाएगी.

प्रियंका गांधी व राहुल गांधी



प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का कोई ऐसा कद्दावर नेता नहीं बचा है, जो उसे जीत का सेहरा पहना सके. पार्टी में नाम तो अब भी कई बड़े-बड़े हैं, लेकिन जनाधार की स्थिति उनकी भी नहीं है. पार्टी को जनाधार वाले नेता तलाशने होंगे, जो जमीनी स्तर पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर संघर्ष कर सकें. बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना कोई एक-दो दिन का काम नहीं होता है. इस कार्य में वर्षों का समय लगता है. यदि कांग्रेस पार्टी आज से ही जुटे तब भी उसके पास एक वर्ष से कुछ ही ज्यादा समय है. निकाय चुनाव होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस को टिकट के दावेदार ही ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. यदि पार्टी इसी गति से आगे बढ़ती रही, तो 2024 (2024 Lok Sabha elections) में उसे फिर निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details