उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- आंबेडकर के सपनों को बेच रहीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा और कांग्रेस नकली आंबेडकरवादी हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि मायावती आंबेडकर के सपनों को बेचने का काम कर रही हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने मायावती पर साधा निशाना.

By

Published : May 2, 2019, 10:59 PM IST

लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने समर्थकों को ट्वीट के जरिए यह संदेश दिया कि भाजपा और कांग्रेस नकली आंबेडकरवादी हैं, इनसे बचें. मायावती के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि मायावती आंबेडकर के सपनों को बेचने का काम कर रही हैं. उनके नाम को बेचकर राजनीति कर रही हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने मायावती पर साधा निशाना.

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

  • कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि आंबेडकर हमारी पार्टी के महापुरुष थे. हमारी पहली सरकार में पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ कदम से कदम मिलाकर चले.
  • उन्होंने कभी बसपा के साथ काम नहीं किया, इसलिए मायावती को समझना चाहिए कि वह आंबेडकर के मूल्यों के विपरीत काम कर रही हैं.
  • आंबेडकर ने दलितों के उत्थान की बात की थी, जबकि मायावती स्वयं के उत्थान की बात करती हैं.
  • जिस समाज की स्थापना के लिए आंबेडकर लड़ते रहे, उस समाज की स्थापना के विपरीत जाकर मायावती आंबेडकर के नाम केवल बेचने का काम करती हैं.

मायावती से कहना चाहते हैं कि वह आंबेडकर को बेचना बंद करें. जिस तरह आंबेडकर को बेचकर अपनी थैली और अपने परिवार को सुखी और समृद्ध बना रही हैं, वैसे आंबेडकर के विचारों का भारत बनाने का प्रयास करें. प्रदेश में दलितों और पिछड़ों के लिए कांग्रेस ने जो किया है, वो आज तक बहुजन समाज पार्टी नहीं कर पाई. जाति आधारित राजनीति को मायावती ने बढ़ावा दिया है. आंबेडकर के सपनों को बेच रही हैं.

-पंकज तिवारी, प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details