लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा नेताओं पर गरीबों का राशन हड़प जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में राशन वितरण के नाम पर भ्रष्टाचारी माल कमा रहे हैं. पूरे प्रदेश में कोई जिला नहीं जहां जनता के नाम पर राशन घोटाला भाजपा सरकार में न हो रहा हो. आवाज उठाने, भ्रष्टाचार खोलने वालों पर FIR कराकर डराया जा रहा है.
अंशू अवस्था, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस. प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा का सच प्रदेश जान चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई विभाग नहीं बचा, जहां भ्रष्टाचार न हो रहा हो. भाजपा भ्रष्टाचारियों को बचाती रही है. अंशू अवस्थी ने कहा कि लखनऊ में तालकटोरा के खाद्यान गोदाम में घोटाला खोलने पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पत्रकारों पर मुकदमे लिखे गए. अकेले सीतापुर के रामकोट खाद्यान गोदाम में 23000 गेंहू और चावल के बोरे गायब हो गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में खाद्यान घोटाले की क्या स्थिति होगी? उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारी भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं.
अंशू अवस्था ने कहा कि बरेली, बनारस, हरदोई, आजमगढ़ में भी राशन के नाम पर लूट हुई. भाजपा नेता गरीब जनता के राशन को भी नही छोड़ रहे हैं. जनता ये सब देख रही है कि उनके हक को छीना जा रहा है. 2022 में प्रदेश का जनमानस इस धोखेबाजी का बदला भाजपा को सत्ता से बाहर कर लेगी. जनता कम और भ्रष्टाचारी ज्यादा राशन पा रहे हैं. खाद्यान वितरण के नाम पर घोटाला चरम पर है. बलिया से बनारस तक और बरेली से सोनभद्र तक सिर्फ राशन घोटाला हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने कहा-परीक्षा में फेल 'बाबा' को जनता सिखाएगी सबक, जानें और क्या लगाए आरोप
डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले में पूरी तरह विफल ही रही है. चाहे नौजवानों को रोजगार देने का मामला हो या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का या फिर अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने का. किसी भी काम में यह सरकार खरी नहीं उतर पाई है.