लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में गैंगवार की शुक्रवार को कोई पहली घटना नहीं हुई है. इससे पहले मुन्ना बजरंगी की भी हत्या जेल के अंदर कर दी गई थी. उस समय भी सरकार पर सवाल खड़े हुए थे और आज भी जेल के अंदर गैंगवार को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
सीएम योगी आपसे मुक्ति चाहता है यूपी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, "बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हर मोर्चे पर विफल हैं. अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं. क्या जेल में भी हत्या जैसी घटनाओं से पता नहीं चलता कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मुक्त करिए और वापस जाइए. उत्तर प्रदेश को चला पाना आपके बस की बात नहीं. कोरोना महामारी में भी सरकार न तो बेड दे पा रही है न ही ऑक्सीजन. ऊपर से दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है."