लखनऊः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी (Congress State Spokesperson Anshu Awasthi) ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की रैलियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता प्रदेश के विभिन जिलों में जा रहे हैं, यात्राएं कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं. लेकिन वो 2017 के वादों की बात नहीं करते. जिसमें उन्होंने कहा था कि रोजगार मिलेगा. 70 लाख नौकरियां मिलेंगी और अपराध कम होगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी आदित्यनाथ की जातिवादी सरकार में किसानों पर अत्याचार होता रहा. महिलाओं पर जो अत्याचार हुआ सभी ने देखा. सरकार पीड़ितों की जगह अपराधियों के साथ खड़ी नजर आई. यही वजह है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री जैसे नेताओं के मंच पर अपराधी जगह पा रहे हैं. किसानों की हत्या करवाने वाले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा जैसे लोगों को वहां बैठने के लिए जगह दी जा रही है.