उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जी योगी हैं, व्यवस्था पूरी रोगी है: कांग्रेस प्रदेश सचिव - congress

कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी ने योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. हम तो यह कहेंगे कि हाथी के दांत खाने के और हैं दिखाने के और. इस पर एक बात कहता हूं कि मुख्यमंत्री जी योगी हैं, व्यवस्था पूरी रोगी है.

शैलेन्द्र तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव

By

Published : Mar 28, 2019, 8:00 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि इन्ही की सरकार है, जिसने रिवरफ्रंट घोटाले में काम करने वाले आईएएस को डीएम बनाकर भेजा. कैसे मान लें कि यह सच बोल रहे हैं. इनकी पार्टी के नेताओं ने, खुद मुख्यमंत्री ने यह कसम खा रखी है कि इन्हें सच तो बोलना ही नहीं है.

सीएम योगी पर बयान देते कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र तिवारी

कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी ने योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी मंत्रिमंडल में ही सहयोगी दल के मंत्री ओपी राजभर ने तो साफ तौर पर कहा है कि यहां पर जो एक प्रभारी बनाए गए हैं, वह खुलेआम पैसा ले रहे हैं, भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. ऐसे में पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. हम तो यह कहेंगे कि हाथी के दांत खाने के और हैं, दिखाने के और. इस पर एक बात कहता हूं कि मुख्यमंत्री जी योगी हैं, व्यवस्था पूरी रोगी है.

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टि्वटर पर ट्वीट किया कि नेशनल हेराल्ड के लुटेरों सावधान, हरियाणा के जमीन घोटालेबाजों सावधान, खनन घोटाले बाजों सावधान, रिवरफ्रंट घोटालेबाजों सावधान, स्मारक घोटाले बाजों सावधान, एनएचआरएम घोटाले बाजों सावधान, टिकट बेचने वालों सावधान, लोकतंत्र के लुटेरों सावधान. देश की सुरक्षा में आ गया है चौकीदार. इसी ट्वीट पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने योगी पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details