लखनऊःआईपीएस अधिकारियों और आईपीएस की चिट्ठी और ट्रांसफर पोस्टिंग डील का मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के पद बेचे जा रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी साध रखी है. कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की जरूरत है.
आईपीएस और आईपीएस के ट्रांसफर और पोस्टिंग का मामला. आईपीएस के मामलों पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि उन्हें अधिकारियों की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह घूसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है.
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तान ने 5 पेज की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी है. इसके बावजूद कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उत्तर प्रदेश में यह क्या हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- DGP ओपी सिंह ने नोएडा के SSP से मांगा स्पष्टीकरण, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है. हर विभाग से इस तरह की शिकायतें रोज आती हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी आंख मूंद रखी है. ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायतें पुलिस महकमे से मिल रही हैं. उससे पता चलता है कि अपराधियों के साथ भी इस सरकार का रिश्ता है. साथ उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका मानना है कि अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई बड़े लोग बेनकाब होंगे.