उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अपराधी बेखौफ, पुलिस का डर पूरी तरह समाप्त: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपी में कानून व्यवस्था पर अजय राय (Congress State President Ajay Rai on law and order in UP) ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस का डर पूरी तरह समाप्त हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 8:01 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध हो रहे हैं. उसे देखकर उत्तर प्रदेश की आधी आबादी डर और सुरक्षा के समय जीने को मजबूर है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और पुलिस का डर अपराधियों में पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य अपराध कर रहे हैं. और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है.

अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा

बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ जिस तरह की घटनाएं सामने आई है. वह उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की क्या स्थिति है उसे बताने के लिए काफी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai on law and order in UP) ने बरेली और कौशांबी की महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

यूपी में कानून व्यवस्था पर अजय राय ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा की राजधानी लखनऊ में विधानसभा से कुछ दूरी पर कौशांबी से न्याय मांगने आई महिला को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाता है, जिसके बाद वह धरने पर बैठ जाती है. उस महिला को न्याय मिलना तो दूर उसके साथ राजधानी में दुष्कर्म जैसी घटना घटित हो जाती है. यह ऐसी घटनाएं अगर प्रदेश की राजधानी में हो रही है. तो इससे प्रदेश के बाकी जिलों में क्या भयावह स्थिति होगी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह बरेली में एक छात्रा के साथ जो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उसने तो उत्तर प्रदेश पुलिस के इकबाल पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बरेली के सीबीगंज इलाके में मनचलों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. जिससे छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई. उसके दोनों पैर व एक हाथ कट गए और कई हड्डियां टूट गई है. आज प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है.


महिलाओं के प्रति अपराध में आगे निकलने को लेकर यूपी और एमपी में होड़ लगी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद एवं उनके राजनीतिक क्षेत्र गोरखपुर में महिला के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गोरखपुर के पीपीगंज में तो शोहदों ने महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की, गोरखनाथ क्षेत्र में एक युवती को शोहदों ने तेजाब से जलने की धमकी दी. जब प्रदेश की पुलिस ही भक्षक बन जाए तो महिलाओं को सुरक्षा कौन देगा?

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का दम भरने वाली योगी सरकार महिलाओं के प्रति उनकी संवेदनहीनता को यह घटनाएं उजागर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसा लग रहा है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच पहला स्थान को लेकर कोई होड़ मची हुई है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर प्रदेश की महिलाओं सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से सफल बताया है. (UP Politics News)

ये भी पढ़ें- Bareilly में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के आरोपी पुत्र और पिता को पुलिस ने भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details