लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 12 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा. इस पत्र के माध्यम से प्रदेश के किसानों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की गई है.
अपने पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरा देश प्रभावित है. लॉकडाउन से समाज के अन्य वर्गों की भांति प्रदेश का अन्नदाता किसान भी समस्याओं से जूझ रहा है. गेहूं की फसल तैयार होने के बावजूद उसे सरकारी खरीद केंद्र पर बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने गेहूं खरीद के लिए जो नियम बनाए हैं उनमें मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है, जो हर किसान के लिए संभव नहीं है.