उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अधिकारियों पर घोषित हो रहा इनाम: अजय कुमार लल्लू - लखनऊ समाचार

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "रोजगार पर योगी सरकार की तरफ से रोजाना किए जा रहे दावे सिर्फ जुमला साबित हो रहे हैं."

Breaking News

By

Published : Dec 15, 2020, 12:21 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि "योगी सरकार झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना रही है. रोजगार देने के उसके दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राज्य कैबिनेट के पारित प्रस्ताव हों या ईज आफ डूइंग हो, वह कहीं धरातल पर नहीं है. योगी सरकार के रोजगार देने के वादे और दावे पूरी तरह झूठ और जनता को भ्रमित करने वाले हैं.

'अब तक कितनों को रोजगार प्राप्त हुआ?'
अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "बेरोजगारों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है. बेरोजगारी विकराल रूप ले चुकी है. बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में नाकाम सरकार बताए कि उसकी तरफ से ईज आफ डूइंग में 2,35,492 इकाईयों में कितनी संचालित हो रही हैं? उसमें कितने बेरोजगारों को अब तक रोजगार प्राप्त हुआ? रोजगार के मुद्दे के साथ-साथ कैबिनेट में अब तक पारित कितने प्रस्ताव धरातल पर आकार ले पाए हैं?"

'हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का हश्र यह हुआ है कि राज्य के उच्च पद पर बैठे अधिकारी की गिरफ्तारी के लिये इनाम घोषित करना पड़ रहा है और अधिकारी आराम से पुलिस की पकड़ से इनाम घोषित होने के बाद भी फरार चल रहे हैं. वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार में सच का सामना करने का साहस नहीं है". उन्होंने कहा कि "योगी सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट के जरिए प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाने का काम कर रही है. जमीनी सच्चाई ठीक इसके विपरीत हैं. हर साल 14 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली योगी सरकार अपने लगभग चार वर्ष के कार्यकाल में लगभग चार लाख रोजागर देने का दावा कर रही है. हकीकत यह है कि यह आंकड़ा भी झूठा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details