उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के नाम पर आंकड़ेबाजी कर रही सरकारः अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. लल्लू ने शुक्रवार को मजदूर पंचायत के दौरान बताया कि प्रवासी मजदूरों की हालत खराब है और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है.

congress slams bjp
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Jun 26, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने की कवायद कर रही योगी सरकार पर कांग्रेस ने फिर निशाना साधा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को मजदूर पंचायत के बहाने सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावा किया कि योगी सरकार फर्जी आंकड़ों से रोजगार दे रही है. वास्तव में प्रवासी श्रमिक और अन्य कामगारों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन कर जनता को हकीकत बताएगी.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रवासी श्रमिकों की इस पंचायत को संबोधित किया और मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 8 जिलों में एक साथ मजदूर पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इन पंचायतों में मजदूरों से सीधा संपर्क कर कांग्रेस कार्यकर्ता यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि योगी सरकार के दावे की जमीनी हकीकत क्या है.

उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की असफलता का स्मारक बताते थे, आज वही योजना देश के करोड़ों परिवारों के जीवन का सहारा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने का दावा करने वाली योगी सरकार फर्जी आंकड़ों के आधार पर झूठ का महल तैयार कर रही है. जो लोग पहले विभिन्न व्यवसाय के जरिए 2 जून की रोटी का जुगाड़ करते आ रहे थे, उन्हें ही योगी सरकार ने रोजगार से जोड़ दिया है. किसी को भी कोई नया रोजगार नहीं मिला है.

हकीकत इतनी खराब है कि मजदूर पंचायत में जो प्रवासी श्रमिक आए उन्होंने बताया कि हरियाणा के गुड़गांव से उत्तर प्रदेश आने के लिए उन्हें 8 हजार का किराया खर्च करना पड़ा. पिछले तीन-चार महीनों से उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है. परिवार जनों के इलाज के लिए उन्हें सरकारी मदद भी नहीं मिली. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे हालात में कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि कार्यकर्ता खामोश नहीं रहेंगे और योगी सरकार जो झूठ का महल तैयार कर रही है उसे सबके सामने ध्वस्त करेंगे. सरकार के झूठ को बेनकाब करेंगे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details