लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. प्रियंका गांधी को नोटिस भेजे जाने पर कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. अजय कुमार 'लल्लू' ने यूपी सरकार को दमनकारी बताया. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के इशारे पर प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा गया है.
डरी हुई है उत्तर प्रदेश सरकार
प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय 'लल्लू' ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कांग्रेस से डरी हुई है.
कांग्रेस लगातार योगी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है. यूपी सरकार की खामियों की तरफ जनता का ध्यान आकृष्ट कर रही है. प्रवासी श्रमिकों की हालत से लेकर भ्रष्टाचार के अनेक मामलों को उजागर करने करने तक कांग्रेस अक्रामक रही है. इससे परेशान होकर योगी सरकार अब कांग्रेस के नेताओं पर फर्जी मुकद्दमें लगा रही है.