उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल और रेल कार्यकर्ताओं के स्थायी घर हुआ करते हैं: अजय कुमार लल्लू - लखनऊ ताजा समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में मुकदमे इनाम हुआ करते हैं. लाठियां बख्शीश हैं और जेल-रेल कार्यकर्ताओं के स्थायी घर हुआ करते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Oct 11, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है. स्वागत समारोह में पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन के लिए तैयार रहें, न जेल जाने से डरें और न ही लाठी खाने से. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेल और रेल कार्यकर्ताओं के स्थायी घर हुआ करते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन.

पढ़ें:जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बोले अखिलेश- आज फिर देश में संपूर्ण क्रांति की जरूरत

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने स्वागत मंच की ओर जाने से पहले कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनसे मुलाकात और बातचीत की. स्वागत मंच पर बैठे रहने के दौरान भी जब कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने के लिए आतुर दिखे, तो वह उठकर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गए और लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच घूम-घूमकर मुलाकात करते रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा
सड़क पर संघर्ष करना है, लाठी भी खानी पड़ सकती है. राजनीति में मुकदमे इनाम हुआ करते हैं. लाठियां बक्शीश हैं और जेल-रेल कार्यकर्ताओं के स्थायी घर हुआ करते हैं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details