लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का आंदोलन समाप्त करने के लिए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी हो, लेकिन प्रधानमंत्री के इस कदम पर अब भी राजनीतिक दल सियासत करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. लखीमपुर हिंसा में मारे गए पांच किसानों को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) में श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के साथ ही कई दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शाम को कांग्रेस पार्टी की तरफ से कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद से तमाम राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इसे किसानों की जीत बता रही है और इसी उपलक्ष्य में शनिवार को कांग्रेस पार्टी किसान विजय दिवस मना रही है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों और ब्लॉक मुख्यालयों में पार्टी की तरफ से किसान विजय दिवस मनाया जा रहा है. किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.