लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेसियों को सेल्फी विद तिरंगा के साथ ही तीन और बातों को सामने रखने के लिए कहा था. कांग्रेसियों ने प्रियंका की बात का पूरा सम्मान रखा है. सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर पोस्ट की है. यह सिलसिला स्थापना दिवस से शुरू हुआ और अभी तक जारी है.
ब्रजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस. प्रियंका की तरफ से ही मिले थे ये निर्देशस्थापना दिवस पर कांग्रेस ने प्रदेशभर की सभी विधानसभाओं में जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए थे. कम से कम पांच किलोमीटर पैदल यात्रा का भी प्लान बनाया था, लेकिन सरकार की अनुमति न मिलने से इस पर पानी फिर गया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने सभी से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करने की बात कही. इसके अलावा एक वीडियो के जरिए कांग्रेस के बारे में अपने अनुभव व्यक्त करने को कहा था. इसे लेकर कांग्रेसियों में काफी उत्साह भी नजर आया. तमाम नेताओं ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी बनाकर फेस बुक पर पोस्ट भी की. यह सिर्फ फेसबुक पर ही नहीं टि्वटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफार्म भी नजर आया. साथ ही व्हाट्सएप पर भी कांग्रेसियों ने अपनी डीपी तिरंगे के साथ लगाई. पब्लिक से कनेक्ट होने के लिए कांग्रेस का इतिहास भी वीडियो के जरिए नेताओं ने शेयर किया.
कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ लगाई सेल्फीदरअसल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तीन तरह के निर्देश दिए थे, जिसमें पहला अपनी फोटो तिरंगे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना था. इसके बाद कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना था. इससे आम जनता से कनेक्ट होना था. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. सभी ने अपनी फोटो तिरंगे के साथ और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए.