लखनऊ: योगी सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार शुरू हो गया है. कांग्रेस की तरफ से शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें बिजली की बढ़ी दरों और आर्थिक मंदी पर कटाक्ष किया गया है. कांग्रेस कार्यालय पर भी इस तरह का पोस्टर लगा हुआ है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ जनता को जागरूक करने के लिए किया गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर योगी सरकार के इस कदम का विरोध करेगी.
लखनऊ: बिजली दरों के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार - राजधानी में कांग्रेस पार्टी ने फिर एक बार योगी सरकार को शिकंजे में कसा
उत्तर प्रदेश के राजधानी में कांग्रेस पार्टी ने फिर एक बार योगी सरकार को शिकंजे में कसा है. बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार बिजली दरें वापस नहीं लेती है तो हाईकमान के निर्देश पर सड़कों पर उतर कर पार्टी आंदोलन करेगी.
शैलेंद्र तिवारी ने पोस्टर पर लिखा है कि अबकी बार पॉकेटमार सरकार, जुर्माना जनता से, टैक्स जनता से, सुविधा अधिकारी और नेता के लिए. मोदी सरकार पर कटाक्ष कर लिखा कि सारे कागज, हेलमेट लेकर चलते हो, देश की अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं है क्या. इसी में एक चित्र प्रदर्शित किया गया है, जिसमें बाइक पर हेलमेट लगाए, कागज दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस और एक व्यक्ति की फोटो है.
राजनीतिक दल की जिम्मेदारी होती है जनहित के मुद्दों को उठाना. इसी क्रम में जनता को जागरूक करने के लिए यह पोस्टर वॉर शुरू किया गया है. इस सरकार में अब तक 26 परसेंट की बिजली दरों में बढ़ोतरी हो चुकी है. पहले इसी सरकार में बिजली दरें बढ़ी थीं और एक बार फिर से बिजली दरें बढ़ा दी गईं. बिजली आपूर्ति की बात करें तो राजधानी में ही कहीं बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही है. कांग्रेस पार्टी इन बढ़ी दरों का विरोध करती है और आने वाले 24 घंटे में अगर सरकार बिजली दरें वापस नहीं लेती है तो हाईकमान के निर्देश पर सड़कों पर उतर कर पार्टी आंदोलन करेगी.