उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'जय भीम-जय मंडल' के नारे से मिलेगी कांग्रेस को सत्ता की चाबी! - यूपी कांग्रेस

यूपी की राजनीति में इन दिनों 'जय भीम-जय मंडल' का नारा जोर शोर से गूंज रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद यह नारा लगाते हुए कई बार देखे गए. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस पर जातिवाद राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

ETV BHARAT
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए जय भीम जय मंडल के नारे.

By

Published : Mar 1, 2020, 5:30 PM IST

लखनऊ:यूपी की राजनीति में इन दिनों 'जय भीम-जय मंडल' का नारा जोर शोर से गूंज रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद यह नारा लगाते हुए कई बार देखे गए. 'जय भीम-जय मंडल' के नारे से कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में पिछड़ा और दलित वर्ग को लामबंद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वह प्रदेश में जातिवादी राजनीति को बढ़ावा देना चाहती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए जय भीम जय मंडल के नारे.

कांग्रेस की राजनीतिक बागडोर संभाल रहीं राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की नई टीम को परिवर्तनकारी परिणाम का लक्ष्य सौंपा है. टीम प्रियंका में नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं कि वह बदलाव की पटकथा लिखने में अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसे में नई टीम ने प्रदेश में राजनीतिक जनाधार बढ़ाने के लिए 'जय भीम-जय मंडल' का राजनीतिक संदेश देने वाला नया नारा गढ़ा है.

'जय भीम-जय मंडल' के नारे से कांग्रेस की कोशिश प्रदेश के दलित और पिछड़े मतदाताओं को एक साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी के किले को ध्वस्त करना है. कांग्रेस पार्टी खुद मानती है कि नया नारा देश के दलित और पिछड़ों की अस्मिता से जुड़ा हुआ है और उनकी राजनीतिक चेतना को विकसित करने के साथ ही उनकी समस्याओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए है. इससे दलित और पिछड़ा समाज को शक्ति मिलेगी.

कांग्रेस का यह राजनीतिक अंदाज भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस के नए नारे से भड़की भारतीय जनता पार्टी खुला आरोप लगा रही है. बाजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कांग्रेस की ओर से की जा रही है, लेकिन इसका उसे फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि मतदाताओं को मालूम है कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दलित और पिछड़ा वर्ग उत्थान के लिए सबसे ज्यादा काम किया है.


इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एसीपी गाजीपुर के दफ्तर की बिल्डिंग में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details