लखनऊ: डॉ. कफील की रिहाई के लिए प्रियंका गांधी की तरफ से मजार पर चादरपोशी कराई जाएगी. वहीं मदरसों में उनकी रिहाई के लिए दुआएं की जाएंगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तरफ से 22 जुलाई से 12 अगस्त तक डॉक्टर कफील की रिहाई के लिए महाअभियान शुरू किया गया है. इस महाअभियान में विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे, जिसमें एक कार्यक्रम प्रियंका गांधी की तरफ से मजार पर चादरपोशी का भी है. इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत 22 जुलाई से की गई है. इस अभियान में कांग्रेसी घर-घर जाकर लोगों से डॉ. कफील की रिहाई के लिए हस्ताक्षर करा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 22 जुलाई से 12 अगस्त तक डॉक्टर कफील की रिहाई के लिए महाअभियान चला रही है. इसके तहत एक हफ्ते तक हर जिले से 10 हजार लोगों के हस्ताक्षर होने हैं. हर जिले से ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे. हर जिले में सोशल मीडिया पर एक साथ लोगों का लाइव होना है. मजार पर प्रियंका गांधी की तरफ से डॉ. कफील की रिहाई के लिए चादरपोशी होनी है. मदरसे में लोगों से विशेष दुआ कराई जाएगी.