उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनातन धर्म के नाम पर सीएम योगी कर रहे पाखंड: कांग्रेस - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत

बांदा में मवेशियों को दफनाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने सूबे की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि 'आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों मवेशियों को दफना दिया. आपकी सरकार में गौशालाओं में गौमाता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार है.

सनातन धर्म के नाम पर सीएम योगी कर रहे पाखंड
सनातन धर्म के नाम पर सीएम योगी कर रहे पाखंड

By

Published : Dec 13, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 2:07 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बांदा में मवेशियों को दफनाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने सूबे की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि 'आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों मवेशियों को दफना दिया. आपकी सरकार में गौशालाओं में गौमाता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार है. ' प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप आज उत्तर प्रदेश में हैं. क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत कहा कि योगी आदित्यनाथ 2017 के चुनाव के समय मवेशियों को चुनाव में लेकर आए थे, लेकिन उन्हें आज मवेशियों की कोई परवाह है. पशुओं के खेतों को चरने के कारण किसानों को खासा परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. निश्चित तौर पर मवेशियों के लिए सरकार ने क्या प्रावधान किए, इस पर सरकार को जवाब देना होगा.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत

मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. जिस तरह से बांदा में घटना सामने आई है, वो दिल दहला देने वाली है. आपके प्रशासन ने मवेशियों को दफना दिया. योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में यह हुआ है. आप सनातन धर्म का पाखंड कर रहे हैं. आपके राज में मवेशी सुरक्षित नहीं हैं. आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें -विश्वनाथ धाम पहुंचे संतों ने कहा- सनातनधर्मियों के लिए गौरव का क्षण

तीन महीने के बाद चुनाव होने वाले हैं. आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में हैं. आज मोदी को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ से सवाल करना चाहिए कि आप मवेशियों के भरोसे सरकार लेकर आए, लेकिन जिस तरह से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उनको दफनाया जा रहा है. इस पर क्या कहेंगे?

आने वाले समय में चुनाव है. निश्चित तौर पर जनता इनका क्रूर चेहरा देख रही है और बदलाव तय है. वहीं, बांदा की घटना के बाद खलबली मच गई है. प्रियंका गांधी के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी अब योगी सरकार को इसी मुद्दे पर घेर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 13, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details