लखनऊ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए आम बजट 2020 को यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेयने बेहद निराशाजनक बजट बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह बजट देश को बेचने वाला बजट साबित होगा. इस नए बजट में कोई नए प्रावधान नहीं किए गए हैं.
यूपी कांग्रेस ने कहा- यह बजट निराशाजनक और देश को बेचने वाला - बजट 2020 पेश
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बजट को निराशाजनक और देश को बेचने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम और गरीब नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है.
कांग्रेस ने कहा, 'बजट निराशाजनक और देश को बेचने वाला'.
इसे भी पढे़ं:-बजट 2020: शिक्षा क्षेत्र को 99300 करोड़ रुपये आवंटित, खुलेंगे नए कॉलेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम और गरीब नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है. कॉरपोरेट टैक्स में कमी और और आम आदमी के ऊपर टैक्स का बोझ बढ़ाया गया है. यह सरकार सिर्फ कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट की सरकार है, जिन्हें सरकार लगातार फायदा पहुंचाने का उपाय करती रहती है.
-डॉ. उमाशंकर पांडेय, प्रवक्ता यूपी कांग्रेस
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:21 PM IST