उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज के किसानों पर दिए बयान पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता - farmers protest

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में साक्षी महाराज अन्नदाताओं का अपमान कर रहे हैं.

congress spokesperson brijendra kumar singh
कांग्रेस प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह

By

Published : Jan 14, 2021, 5:58 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में साक्षी महाराज हमारे अन्नदाता किसानों का अपमान कर रहे हैं. साक्षी महाराज का कहना कि वही किसान आन्दोलन कर रहे हैं, जिन्हें राम मन्दिर बनने से खुशी नहीं हुई है या सीएए/एनआरसी के समर्थक हैं. वही लोग धरने पर बैठे हैं. यह कहना अन्नदाता किसानों का अपमान करना है.

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर बनने से हर किसान को व हर भारतवासी को गर्व और खुशी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि किसान अपनी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करवाने, अपनी खेती को बचाने और आवश्यक वस्तु अधिनियम के खत्म होने की वजह से व्यापारियों को जमाखोरी करने की असीमित छूट देने का समर्थन करें. मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हितों के खिलाफ हैं और अपने चहेते चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही बनाए गए हैं.

समाज विरोधी बयानों के लिए कुख्यात हैं साक्षी महाराज
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि साक्षी महाराज द्वारा सीएए/एनआरसी का समर्थन करने की बात किसानों से जोड़ना विषय को भटकाने की एक सुनियोजित साजिश है, जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निन्दा करती है. साक्षी महाराज अपने उलूल-जुलूल और समाज विरोधी बयानों के लिए कुख्यात हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे तत्वों को अपनी पार्टी में पाल कर रखती है, जो समय-समय पर हमारे अन्नदाता किसानों, जवानों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर शहीदों और महापुरुषों के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते रहें. भाजपा की विचारधारा का स्वतंत्रता आन्दोलन और राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत के अन्नदाता किसानों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है. उनके हर संघर्ष में खड़ी रहेगी, जब तक मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते.

अन्नदाता के जख्मों पर नमक छिड़क रही सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज लोहड़ी का पवित्र पर्व है, जिसका सीधा जुड़ाव अन्नदाता किसान और उसकी फसल से होता है. आज लाखों किसान अपने घरों से दूर कड़कड़ाती ठण्ड में अपनी फसल और अपनी जोत को बचाने के लिए, अपने हकों के लिए बैठे हुए हैं. यह क्रूर सरकार अन्नदाताओं को उनके हक देने की बजाय उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details