उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा की कुकुरमुत्ता राजनीति से प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज गुमराह होने वाला नहीं: अंशू अवस्थी - लखनऊ खबर

कांग्रेस ने बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन और ब्राह्मण विचार गोष्ठी पर निशाना साधा है. बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को स्वार्थ साधने का ढोंग बताया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज जानता है कि कांग्रेस ही उनका असली परिवार है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी.

By

Published : Sep 7, 2021, 2:05 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस ने बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन और ब्राह्मण विचार गोष्ठी पर निशाना साधा है. बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को स्वार्थ साधने का ढोंग बताया है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के इस स्वार्थी सम्मेलन को प्रबुद्ध और ब्राह्मण समाज भलीभांति समझ रहा है, गुमराह होने वाला नहीं.

उन्होंने कहा कि रायबरेली में जब ब्राह्मण परिवार को जिंदा जला दिया गया, तब कांग्रेस के अलावा कोई भी दल नजर नहीं आया. तब तो याद नहीं आई ब्राह्मण के सम्मान और जान की. तब तो अगर कोई ब्राह्मण के साथ खड़ा था तो वो कांग्रेस थी. संसद में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से किए जा रहे ब्राह्मण पर अत्याचार को उठाया और जब चुनाव आया तो बाकी राजनीतिक दल प्रबुद्ध सम्मेलन का ढोंग कर रहे हैं. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को छह बार मुख्यमंत्री कांग्रेस ने बनाया. दूसरे दलों ने तो एक बार भी नहीं. ब्राह्मण समाज जानता है कि कांग्रेस ही उनका असली परिवार है. कांग्रेस में हमेशा सम्मान/प्रतिनिधत्व मिला और आगे भी मिलेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी.

इसे भी पढ़ें:2022 में पूर्ण बहुमत की बनेगी बसपा सरकार, ब्राह्मणों को नहीं होने देंगे निराश: मायावती

उन्होंने कहा कि दूसरे दल झूठे सम्मेलन करने के बजाय मुख्यमंत्री पद पर ब्राह्मण चेहरा घोषित कर ब्राह्मण समाज के प्रति राजनीतिक ईमानदारी दिखाएं. सिर्फ सम्मेलन का ढोंग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details