लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) निकट है. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दांव अजमा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस के कुनबे का महौल बिगड़ता नजर आ रहा है. यूपी में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है.
सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी से परेशान होकर पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
अभिषेक बाजपेई ने त्यागपत्र में कांग्रेस के सीनियर नेताओं सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और मणिशंकर अय्यर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिषेक बाजपेई ने अपने पत्र में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और मणिशंकर अय्यर से पार्टी को नुकसान होने की बात कही.
एक तरफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सीनियर नेताओं की कार्यशैली संगठन पर भारी पड़ रही है.