उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की यूपी में यह है तैयारी, पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी सोशल मीडिया सेल को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है.

ो

By

Published : Jul 14, 2023, 11:09 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी सोशल मीडिया सेल को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने नवगठित सोशल मीडिया सेल की बैठक आयोजित कर, कमेटी में शामिल पदाधिकारियों की ट्रेनिंग कराई. इसके बाद यह सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सोशल मीडिया के काम से जुड़े अन्य लोगों को जोड़ने के साथ ही कांग्रेस की मुहिम को आगे ले जा सकेंगे.

बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के नए पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, संगठन सचिव अनिल यादव व उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक आदि नेताओं ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया. सभी नेताओं ने बैठक में आए सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्षों को किस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के प्रचार व दावों का खुलासा जनता के बीच में किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया.

उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया की चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने बताया कि '2022 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने नए सिरे से सोशल मीडिया सेल का गठन किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को सोशल मीडिया सेल की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सोशल मीडिया से जुड़े सभी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही भाजपा द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फैलाए जाने वाले दुष्प्रचार व किस तरह से खंडन किया जाए और लोगों के बीच में सही जानकारी और पार्टी का पक्ष कैसे रखा जाए इस बारे में बताया.'

पंखुड़ी पाठक ने बताया कि 'मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया को लेकर साधन संपन्न पार्टी है. पंखुड़ी पाठक ने बताया कि आज की बैठक में पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों को इन्हीं सब चीजों के बारे में बताया गया है.'


यह भी पढ़ें : बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details