लखनऊ : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर किसान मुद्दे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में 26 जनवरी को हर जिले में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे अरबपति अभिनेता को भी गरीब किसान का फर्जी प्रमाणपत्र देने वाली समाजवादी पार्टी को किसानों से हमदर्दी दिखाने का नैतिक अधिकार नहीं है. अखिलेश यादव को पहले इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
'अमिताभ बच्चन को फर्जी दस्तावेजों से किसान बनाने के लिए माफी मांगें अखिलेश' - मुलायम सिंह की सरकार
लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब सपा सरकार ने फर्जी दस्तावेज से अमिताभ को किसान बना दिया. फिर इन्हें किसानों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
!['अमिताभ बच्चन को फर्जी दस्तावेजों से किसान बनाने के लिए माफी मांगें अखिलेश' शाहनवाज आलम, चेयरमैन, यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10335416-784-10335416-1611300373083.jpg)
फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए मांगें माफी
शाहनवाज आलम ने कहा कि मुलायम सिंह की सरकार में अमिताभ बच्चन को 17, क्लाइव रोड, इलाहाबाद का निवासी और बाराबंकी के दौलतपुर गांव की सेक्टर 702 की कृषि भूमि संख्या 676 की दो एकड़ खेती की ज़मीन का मालिक बनाने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था. अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र में अपने एक उद्योगपति मित्र के लिए किसान बनकर अपने नाम से जमीन ले सकें. उनके इस उद्योगपति मित्र को ही मोदी सरकार के कृषि विरोधी क़ानूनों से सबसे ज़्यादा लाभ होने वाला है. किसान ऐसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के मोदी सरकार की नीतियों का ही विरोध कर रहे हैं. लिहाजा, अखिलेश यादव को किसानों के समर्थन में बोलने से पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा अमिताभ बच्चन को किसान साबित करने वाले फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
आजम के मुद्दे पर सपा कब करेगी आंदोलन
शाहनवाज ने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि आज़म खान के मुद्दे पर उनकी पार्टी कब आंदोलन करेगी? उन्हें यह भी बताना चाहिए कि आज़म खान के जेल में होने के बावजूद पिछले दिनों हुए उपचुनावों में उनका नाम सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में डाल कर उनके जख्म पर नमक क्यों छिड़का गया?