उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल ने निकाला कैंडल मार्च, कही ये बात - कैंडल मार्च निकाला

राजधानी में गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सेवादल के सदस्यों ने राहुल गांधी के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 7:12 AM IST

कांग्रेस सेवा दल ने निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सेवादल के सदस्यों ने उनके समर्थन में कैंडल मार्च निकाला. सेवादल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अडाणी के मामले को लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाया है. राहुल गांधी ने जब से अडाणी पर हमला बोलना शुरू किया तो केंद्र सरकार उनके पीछे लग गई.

सेवादल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडाणी के बीच के संबंधों पर सवाल पूछे तो केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा का सदस्यता खत्म करवा दी. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. कांग्रेस पार्टी के सदस्य राहुल गांधी के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे, साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाएंगे.

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किया जाना यह बताता है कि भाजपा सरकार उनसे डर गई है. इसी के विरोध में आज सेवादल प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर कैंडल मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ पूरी तरह से खड़ी है. पार्टी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान बचाने की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी. कांग्रेस के कैंडल मार्च की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली भारी संख्या में पुलिस बल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर तैनात कर दिया गया. हालांकि कांग्रेसी नेता व सेवादल के लोगों ने प्रदेश कार्यालय से बाहर निकलकर मेन गेट पर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर कैंडल जलाया व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मार्च खत्म कर दिया.

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देश पर सेवादल के मध्य जोन की ओर से यह कैंडल मार्च निकाला गया था. जिसका नेतृत्व मध्य जोन के अध्यक्ष राजेश सिंह काली ने किया. इस कैंडल मार्च में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, संगठन सचिव अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह के अलावा सुबोध श्रीवास्तव, रेहान खान, प्रभाकर मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, रुद्रदमन सिंह, संजीव सिंह, अनिल शुक्ला, आलेख पांडे, राजेश जायसवाल, सुधांशु वाजपेई, नितिन पटेल सहित सेवा दल के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : हाई वोल्टेज ड्रामा: जुलूस में मशाल छीनने पर भड़के कांग्रेसी, पुलिस ने चलाई लाठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details