लखनऊ: गोरखपुर और उन्नाव में अनुसूचित जाति की लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जांच टीम भेजने का ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दोनों ही घटनाओं को दुखद और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा भी मांगा है.
गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में दलित समाज की एक लड़की के साथ हुए दुराचार और उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में 9 साल की दलित बच्ची के साथ दुराचार व मौत मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि दलित समाज की लड़कियों के साथ हुए अत्याचार ने लोगों का दिल दहला दिया है.