लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने संगठन को मजबूती देने के लिए नई टीम गठित कर दी है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल राव ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की नई कार्यकारिणी में 11 वाइस प्रेसिडेंट, 16 जनरल सेक्रेटरी, 18 सेक्रेटरी और एक जनरल सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन का पदाधिकारी बनाया है.
ये है उपाध्यक्ष की टीम
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में राकेश, राजेश पासी, कैलाश वाल्मीकि, राज कुमार कनौजिया, राकेश पासवान, कमलेश रतन, संतराम नीलांचल, मोहन सिंह, चंद्रभान सुमन, संतोष कताई, अनूप श्रमिक और पंकज मोहन सोनकर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
ये हैं नए महासचिव
प्रशांत कठेरिया, फूल सिंह चौधरी, प्रेम प्रकाश वर्मा, अमित सिंह गौतम, विकास सोनकर, सिद्धि श्री, सीमा भारती, धनीराम पंढेर, दिलीप रावत, विनीत वर्धन, पवन देवी कोरी, किशन चौधरी, पंकज सोनकर, प्रशांत वाल्मीकि, धीरज आजाद वाल्मीकि, परमेश्वर चौधरी.
यह है सचिवों की टीम
प्रवीण वर्मन, गंगाराम कठेरिया, वीरेंद्र रजक, मनोनीत रवि, भरत लाल, विकास पारस वाल्मीकि, रेनू गौतम, सविता गौतम, बहादुर अहिरवार, सर्वेश कुमार, अजय हितैषी, आशीष रावत, जग्गू प्रसाद, देशराज रिक्शारिया, मंगल बाबू सोनकर, सपना बिरला वाल्मीकि, अरविंद सोनकर और सूरजपाल भारती. इसके अलावा अनुसूचित जाति विभाग के जनरल सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन संदीप सिंह जाटव को बनाया गया है.