लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के नए बजट को कांग्रेस ने महिला, युवा और किसान विरोधी करार दिया है. शिक्षा पर बजट प्रस्ताव कम किए जाने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को न रोजगार दे पा रही है और न पढ़ने का मौका देने के लिए तैयार है.
'महिला विरोधी है बजट'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट पूरी तरह से महिलाओं विरोधी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है, जबकि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान लगातार खतरे में है. महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. इसके बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है. इतना नहीं, महिलाओं की रसोई को लेकर भी सरकार के बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है. आम लोगों के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है, लेकिन सरकार इसको लेकर बेखबर दिखाई दे रही है.