लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के पोस्टर लगाकर उन्हें दंगाई के रूप में दर्शाया गया है. इस मामले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता खुलकर यह नहीं कह रहे हैं कि पोस्टर लगाना सही है या गलत. वे ये जरूर मान रहे हैं कि कार्यकर्ताओं ने यह गलत नहीं किया है, क्योंकि जब सरकार दंगाइयों के पोस्टर लगवा सकती है तो सरकार में भी तमाम दंगाई हैं. उनके पोस्टर सरकार ने क्यों नहीं लगवाए हैं.
कांग्रेस ने सीएम योगी पर साधा निशाना. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम के पोस्टर लगाए. इस दौरान यह भी चर्चा में आया कि ये कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है, लेकिन कांग्रेस के नेता इसे गलत भी नहीं मान रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी के ऊपर काफी मुकदमे हैं. इससे ज्यादा घटनाक्रम हैं. उन पर आग लगाने और इस तरह के काफी आरोप हैं. उन्होंने कहा कि चाहे संगीत सोम हों या सुरेश राणा हों. अगर उनके पोस्टर नहीं लगते हैं इसी सरकार के द्वारा तो क्यों. एक ही बात के दो पैमाने नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोर्ट का काम ये सरकार कर रही है. ये गैर संवैधानिक है.
अमरनाथ ने कहा कि कोर्ट ने बता दिया है कि आपकी कार्रवाई उचित नहीं है. कोर्ट ने कहा है कि सत्ता का दुरुपयोग किया गया है. उसके बाद भी इन सब बातों को लीगल करने के लिए सरकार अड़ी हुई है. सरकार जब ज्यादती करती है तो लोग उसके खिलाफ उठते हैं. कांग्रेस का मत एक ही है कि सरकार ने जो पोस्टर लगवाए हैं वो गलत हैं. अब उसका विरोध कौन किस तरीके से कर रहा है. पार्टी का भी विरोध है. स्टैंड भी है. चाहे पार्टी का वर्कर हो, चाहे दूसरे लोग हों. पार्टी का स्टैंड यही है कि पोस्टर गलत लगे हैं. आप गैर संवैधानिक काम नहीं कर सकते. अगर संविधान में इसका प्रावधान होता तो कोई बात ही नहीं थी.
इसे भी पढ़ें:-GATE RESULT 2020: कानपुर के आयुष ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस में हासिल किया देश में दूसरा स्थान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल ने कहा कि दो युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जो पोस्टर लगाए हैं, उनके कार्यालय के सामने. शहर के कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं. पोस्टर की जो डिमांड है वह यह है कि यह लोग अपराधी हैं. इनके खिलाफ केस दर्ज हैं. ये कनविक्टेड लोग हैं. इनको पार्टी से हटाना चाहिए. युवाओं ने पोस्टर लगाए हैं उनका साफ कहना है कि सत्य की बुनियाद पर राजनीति होनी चाहिए. उन दोनों कार्यकर्ताओं ने जो किया है, उसका हम मानते हैं कि उन्होंने सत्य की बुनियाद दिखाई है.