उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेलमेट पहनकर जाएं मीडियाकर्मी: शाहनवाज - lucknow news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेलमेट और सेफ्टी पैड पहन कर जाना चाहिए.

शाहनवाज आलम
शाहनवाज आलम

By

Published : Mar 13, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुरादाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी, ऐसे में अब मीडियाकर्मियों को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेलमेट और सेफ्टी पैड पहन कर जाना चाहिए, ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें.

शाहनवाज आलम ने अखिलेश पर साधा निशाना

'अखिलेश यादव की मौजूदगी में दुर्व्यवहार, गुंडागर्दी'

शाहनवाज आलम ने कहा कि आजम खान की बेगुनाही पर समाजवादी पार्टी ने एक साल तक चुप्पी साधे रखी. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अखिलेश यादव की मौजूदगी में दुर्व्यवहार, गुंडागर्दी हुई है. शाहनवाज आलम ने आगे कहा कि जिस तरह से मुरादाबाद में अखिलेश यादव के सामने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की गई, इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से गुंडागर्दी को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें-सिपाही के अमानवीय काम की तस्वीर वायरल, एसएसपी ने उठाया ये कदम

गौरतलब है कि दो दिन पहले मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी. इसी दौरान अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. इसी को लेकर अन्य दलों के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details