लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक के लिए मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ता आईआईटी बीएचयू में बीटेक की छात्रा के साथ बंदूक के नोक पर हुए यौन शोषण के आरोप में पकड़े गए भाजपा आईटी सेल के तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वाले भाजपा के नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा बीते दिनों सुल्तानपुर में एनकाउंटर में एसटीएफ द्वारा मारे गए इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर की भी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीते 6 साल से विनोद उपाध्याय पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज हुआ था. पुलिस ने केवल बाबा का विरोधी होने के कारण उसे एनकाउंटर में मार गिराया. यह एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी है.
पुलिस और कांग्रेस नेताओं में हुई नोकझोंक : जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी जैसे ही विधानसभा का घेराव करने के लिए पार्टी मुख्यालय से आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई. काफी देर हंगामा होने के बाद जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन लेकर उन्हें शांत कराया. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का योगी सरकार की कानून व्यवस्था की हालत खराब होने का आरोप लगाया.