उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2019: कांग्रेस ने कहा, युवाओं और किसानों के लिए बजट निराशाजनक रहा - बजट समाचार

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश किया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि बजट किसानों और युवाओं के लिए निराशाजनक रहा.

बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

By

Published : Jul 5, 2019, 10:14 PM IST

लखनऊ: मोदी सरकार ने अपनी दूसरी पारी का आम बजट का पेश कर दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि बजट से कांग्रेसी बिल्कुल खुश नहीं हैं और बजट में सिर्फ शब्दों का जाल था और कुछ नहीं.

संवाददाता ने बजट को लेकर कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह से की बातचीत.


जानिए बजट को लेकर बृजेंद्र सिंह ने क्या कहा-

  • बजट पूरी तरह से निराशाजनक है.
  • लोकसभा चुनाव में जो बड़े-बड़े सब्जबाग सरकार ने जो दिखाए गए थे, बजट में किसी का रिफ्लेक्शन नहीं मिला.
  • बजट में 35 साल से नीचे युवाओं वाले देश में रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट अवधारणा नहीं है.
  • बस किसानों की आय दोगुनी करने की लंबी-लंबी बातें बजट में होती रहीं.
  • डीजल-पेट्रोल पर एक परसेंट का टैक्स बढ़ाया है, उससे आय दोगुनी नहीं हो सकती.
  • किसानों के लिए बजट निराशाजनक रहा.
  • युवाओं के लिए बजट निराशाजनक रहा.
  • बजट में उपलब्धियों को नए-नए सब्जबाग गढ़कर दर्शाने की सरकार ने कोशिश की है.
  • बजट कोई दिशा देता हुआ नजर नहीं आया.
  • किस प्रकार रोजगार बढ़ेगा, कृषि उन्नति होगी इसका बजट में पता ही नहीं चला.
  • बजट सिर्फ शब्दों का जाल रहा और कुछ नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details