लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 30 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. इसमें पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम मौजूद है. पांचवे चरण में पूर्वांचल की सीटों को ध्यान में रखते हुए दलित नेता उदित राज विभाकर शास्त्री को जगह दी गयी है तो युवा चेहरे के रूप में पंखुड़ी पाठक को स्टार प्रचारक बनाया है.
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे. सूची में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद भी हैं.
कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची...देखिए - UP assembly elections 2022
कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची...
स्टार प्रचारकों की सूची में 7 जो नए नाम शामिल किए गए है, उनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, मोहम्मद मुकीम, पूर्व सांसद उदित राज, विभाकर शास्त्री, बाजीराव खाड़े, साधना भारती, पंखुड़ी पाठक का नाम शामिल है.
पांचवे चरण में श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट व प्रयागराज जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Feb 11, 2022, 6:36 PM IST