कांग्रेस ने जारी की शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद प्रत्याशियों की सूची - शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव
यूपी कांग्रेस ने शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. एक दिसंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संपन्न होने जा रहे शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद निर्वाचक क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस ने जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच स्नातक और छह शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र की खाली सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. 12 नवंबर नामांकन की अंतिम तारीख है. नामांकन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल किए जाएंगे.
प्रत्याशियों के नाम व क्षेत्र
अलीगढ़-आगरा स्नातक क्षेत्र से राजेश त्रिवेदी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं मेरठ स्नातक क्षेत्र से जीतेंद्र कुमार गौड़ को, इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र से अजय कुमार सिंह को, लखनऊ स्नातक क्षेत्र से बृजेश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से संजीव सिंह, गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से नागेंद्र दत्त त्रिपाठी और बरेली मुरादाबाद शिक्षा क्षेत्र से डॉक्टर मेहंदी हसन को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
3 दिसंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि 12 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 17 नवंबर तक नामांकन वापसी होगी, वहीं एक दिसंबर को मतदान होगा. तीन दिसंबर को मतगणना और परिणाम आएगा.