लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 125 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार थीं.
UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को मौका - UP Assembly Election 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 125 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार थीं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. 41 प्रत्याशियों की सूची में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 फीसद महिलाओं को टिकट देने की प्रतिज्ञा ली है. इसी के तहत महिलाओं को 40 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. दूसरी सूची में पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों को तरजीह दी गई है. पार्टी ने इस सूची में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है. पश्चिमी क्षेत्र में मुस्लिम और जाट पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. वहीं अब तक दोनों सूची में महिलाओं की संख्या 66 हो गई है.
इसे भी पढे़ं-कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, पढ़ें पूरी खबर