उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस यूपी में उतारी लोकसभा चुनाव 2024 की टीम, मनीष मिश्रा को अमेठी की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट - लोकसभा प्रभारी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी ने प्रभारी की घोषणा कर दी है. जो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाकर चुनाव की रणनीति पर काम करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 2:08 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. प्रदेश के नए प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के दो दिन के दौरे के बाद, उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी ने प्रभारी की घोषणा कर दी है. जो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाकर चुनाव की रणनीति पर काम करेंगे.

कांग्रेस के यूपी लोकसभा प्रभारी.

केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से यूपी की सभी लोकसभा सीटों के लिए घोषित प्रभारी में सबसे दिलचस्प नाम रायबरेली के लिए आया है. केंद्रीय नेतृत्व में रायबरेली सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक इंदल रावत को सौंपी है तो वहीं अमेठी की जिम्मेदारी मनीष मिश्रा को दी गई है. रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन रहीं सोनिया गांधी मौजूदा समय में सांसद है. जबकि अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 में चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रविवार रात को अपने दो दिवसीय दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय नेतृत्व ने सभी लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही चुनाव की तैयारी को तेज करने के निर्देश दिए हैं. यूपी की 80 लोकसभा सीटों की बात करें तो पार्टी ने सहारनपुर की लोकसभा सीट के लिए अहमद हमीद को प्रभारी बनाया है.

कांग्रेस के यूपी लोकसभा प्रभारी.

रामपुर की सीट पर इमरान कुरैशी, लखनऊ की सीट के लिए सुभाष पाल, कानपुर नगर की सीट पर राहुल रिछारिया को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि अयोध्या की जिम्मेदारी आलोक प्रसाद को सौंपी गई है. वहीं, कैसरगंज से भाजपा के बृजभूषण सिंह सांसद हैं. उस क्षेत्र की जिम्मेदारी बृजेश सिंह को दी गई है. पूर्व मंत्री रहे नकुल दुबे को श्रावस्ती का प्रभारी बनाया गया है.

कुछ महीने पहले कांग्रेस में नागरिक एकता पार्टी का विलय करने वाले शमीम अहमद को उन्नाव का प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर दिनेश सिंह यादव को प्रभारी बनाकर पार्टी ने भेजा है. जबकि बनारस लोकसभा सीट पर पार्टी ने राघवेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की संसदीय सीट के लिए केशव चंद्र यादव को लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Movie 695; टीवी के "राम" ला रहे रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details