उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी की सोशल मीडिया जोनल कोऑर्डिनेटर की सूची - उत्तर प्रदेश समाचार

संगठन को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भरपूर इस्तेमाल करेगी. इसके लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए सोशल मीडिया के 10 जोनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनमें लखनऊ की कमान अमित मिश्रा को सौंपी गई है.

यूपी कांग्रेस कमेटी.
यूपी कांग्रेस कमेटी.

By

Published : Oct 16, 2020, 12:08 AM IST

लखनऊ: संगठन को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस अब सिर्फ फिजिकली ही लोगों तक नहीं पहुंचेगी, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी भरपूर इस्तेमाल करेगी. सोशल मीडिया का संगठन भी लगातार मजबूत किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अनुमोदन के बाद यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पाण्डेय ने प्रस्तावित सोशल मीडिया जोनल कोआर्डिनेटर की सूची जारी की है. सोशल मीडिया के 10 जोनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनमें लखनऊ की कमान अमित मिश्रा को सौंपी गई है.

इन जिलों में बने जोनल कोऑर्डिनेटर
आगरा के जोनल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र शर्मा, बरेली के हर्षित दुबे, अलीगढ़ के जंगत रावत, कानपुर की आरती कनौजिया, मुरादाबाद के इमरान जावेद, सोनभद्र के शफाकत अंसारी, वाराणसी के तौकीर खान, प्रयागराज के रोहन सिंह, मेरठ के रोजतेन्दर गुर्जर और लखनऊ का जोनल कोऑर्डिनेटर अमित मिश्रा को बनाया गया है.

कांग्रेस की सोशल मीडिया जोनल कोऑर्डिनेटर की सूची.

सोशल मीडिया पर भी मजबूत होगी कांग्रेस
यूपी कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने जोनल कोऑर्डिनेटर की सूची जारी की गई. सूची जारी करते हुए उम्मीद जाहिर की गई कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों का प्रचार करने की जिम्मेदारी जोनल कोऑर्डिनेटर बखूबी निभाएंगे. सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत भी कराएंगे. इन जोनल कोऑर्डिनेटर की सक्रियता से कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों के बीच पहुंच सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details