उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जारी की 20 से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची - जिला पंचायत सदस्य

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लखनऊ जिले के लिए 25 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी सूची जारी करेगी. इससे पहले भी पार्टी ने एक सूची विभिन्न जनपदों के लिए जारी की थी.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Apr 7, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी की तरफ से 20 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. इनमें चिनहट, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, मोहनलालगंज, काकोरी, गोसाईगंज, माल और मलिहाबाद क्षेत्र शामिल हैं.

इन क्षेत्रों से ये हैं प्रत्याशियों के नाम
चिनहट से सरिता यादव, बीकेटी प्रथम से मीरा देवी, बीकेटी द्वितीय से महादेव रावत, बीकेटी तृतीय से रेखा देवी, बीकेटी चतुर्थ से बलजीत सिंह उर्फ रानू सिंह, माल प्रथम से सुनील कुमार, माल द्वितीय से अमरेंद्र रावत, माल तृतीय से तारावती रावत, माल चतुर्थ से रामनारायण चौरसिया, मलिहाबाद प्रथम से शीबा बानो, मलिहाबाद द्वितीय से अंजली शर्मा, मलिहाबाद तृतीय से रीता देवी, काकोरी प्रथम से रेखा रावत, काकोरी द्वितीय से राशिदा, सरोजिनी नगर प्रथम से आशा देवी, सरोजिनी नगर द्वितीय से अरविंद राजपूत, सरोजिनी नगर तृतीय से रुचिका तिवारी, मोहनलालगंज प्रथम से माया, मोहनलालगंज द्वितीय से विनोद कुमार रावत, मोहनलालगंज तृतीय से शाकिर अली, मोहनलालगंज चतुर्थ से मोहम्मद रईस, गोसाईगंज प्रथम से राजरानी, गोसाईगंज द्वितीय से रामकली, गोसाईगंज तृतीय से मोहम्मद शानू और गोसाईगंज चतुर्थ से जागेश्वर प्रसाद मौर्य को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

25 उम्मीदवार मैदान में
लखनऊ के इन सभी क्षेत्रों के 25 सदस्यों की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने की है. प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी सूची जारी करेगी. इससे पहले भी पार्टी ने एक सूची विभिन्न जनपदों के लिए जारी की थी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details