लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत केंद्रीय नेतृत्व ने 13 नए जिला व शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के जिला और शहर इकाइयों की कुल संख्या 128 है. अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने 51 जिला और शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी. तभी से यह उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही प्रदेश के अन्य जिला और शहर अध्यक्ष के नामों का ऐलान करेगा.
कांग्रेस ने यूपी में 13 नए जिला व शहर अध्यक्षों की सूची जारी की
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 13 नए जिला व शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को सूची जारी कर इसकी जानकारी दी.
कांग्रेस के 13 नए जिला व शहर अध्यक्षों की सूची जारी.
गुरुवार शाम केंद्रीय नेतृत्व से जो नई सूची जारी की गई है, उसमें राजधानी लखनऊ के जिला व शहर अध्यक्ष का नाम शामिल नहीं है बल्कि पड़ोसी जिलों उन्नाव और बाराबंकी के पदाधिकारियों का नाम शामिल है. ऐसे में लखनऊ के कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: कूड़ा जलाने की खबर पर जागा प्रशासन, एक्शन मोड में नगर निगम के अधिकारी
जारी सूची इस प्रकार है :- सुभाष सिंह- जिला इकाई अध्यक्ष, उन्नाव
- बृजेंद्र कुमार मिश्रा- जिला इकाई अध्यक्ष, प्रतापगढ़
- राम कुमार पाल- जिला इकाई अध्यक्ष, अंबेडकर नगर
- मोहम्मद मोहसिन- जिला इकाई अध्यक्ष, बाराबंकी
- विजय कुमार कटिहार- जिला इकाई अध्यक्ष, फर्रुखाबाद
- मिथुन त्यागी- जिला इकाई अध्यक्ष, हापुड़
- अभिषेक गोयल- जिला अध्यक्ष, हापुड़ शहर
- दीपक सैनी- जिला अध्यक्ष, शामली
- अनुज गौतम विनोद- जिला अध्यक्ष ,शामली शहर
- शहबाज पठान- जिला इकाई अध्यक्ष, बिजनौर
- अवनीश- जिला अध्यक्ष, मेरठ
- मोहम्मद जाहिद अंसारी- जिला अध्यक्ष, मेरठ शहर
- मनोज पांडेय- जिला अध्यक्ष, कासगंज