लखनऊ : कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात लोकसभा चुनावों के लिए सातवीं सूची जारी कर दी. जारी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का है जो कि मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनकी जगह मुरादाबाद से कवि इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा उतारा है. हालांकि राज बब्बर की पहले भी पार्टी से यह मांग थी कि उन्हें फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ाया जाए.कांग्रेस की सातवीं सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.
इस सूचीमें कुल 8 राज्यों समेत एक केंद्र शासित प्रदेश के 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी शामिल है. कांग्रेस ने सातवीं सूची में रेणुका चौधरी को तेलंगाना के खम्मम सीट से टिकट दिया है.