उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी की सातवीं सूची , यूपी में बदले दो प्रत्याशी - congress list

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सांतवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस ने यूपी के दो सीटों पर उम्मीदवार को बदला है. बदले गए उम्मीदवार में राज बब्बर और नसीमुद्दीन सिद्दीकी है जो फतेहपुर सीकरी और बिजनौर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.

कांग्रेस

By

Published : Mar 23, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 11:46 AM IST

लखनऊ : कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात लोकसभा चुनावों के लिए सातवीं सूची जारी कर दी. जारी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का है जो कि मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनकी जगह मुरादाबाद से कवि इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा उतारा है. हालांकि राज बब्बर की पहले भी पार्टी से यह मांग थी कि उन्हें फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ाया जाए.कांग्रेस की सातवीं सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.

कांग्रेस की सांतवी सूची

इस सूचीमें कुल 8 राज्यों समेत एक केंद्र शासित प्रदेश के 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी शामिल है. कांग्रेस ने सातवीं सूची में रेणुका चौधरी को तेलंगाना के खम्मम सीट से टिकट दिया है.

कांग्रेस की सांतवी सूची

यूपी में दो प्रत्याशियों के बदले गए टिकट
वहीं यूपी के बिजनौर सीट से इंद्रा भट्‌टी की जगह बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मुरादाबाद से यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही मेरठ में तैनात रहीं आईआरएस अफसर प्रीता हरित को आगरा से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से 9, तमिलनाडु से 8, छत्तीसगढ़ से 4, जम्मू-कश्मीर से 3, महाराष्ट से 5, ओडिशा से 2, तेलंगाना से 1, त्रिपुरा से 2 और पुडुचेरी से 1 उम्मीदवार की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी ने देर रात ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे.

Last Updated : Mar 23, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details