लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा द्वारा प्रियंका गांधी पर 'गंगा पाप धोने के लिए है, पाप ढोने के लिए नहीं' जैसी टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदहवास होने के साथ ही उनका मंत्रिमंडल भी बदहवास हो गया है.
प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- मोदी मंत्रिमंडल हो गया है बदहवास - लखनऊ न्यूज
प्रियंका गांधी पर बीजेपी मंत्री महेश शर्मा और मोहसिन रजा की विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल बदहवास हो गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा द्वारा 'पप्पी' कहे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता यशवंत सिंह ने कहा कि प्रियंका जी के आने के बाद भाजपा बदहवास है. जिस तरह से जन आकांक्षाएं प्रियंका गांधी के साथ जुड़ रही हैं, यही जन आकांक्षाएं वोट में तब्दील होंगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है.
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा के बयान पर भी उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि गंगा के संपर्क मात्र से ही पापियों के पाप धुल जाते हैं, गंगा इतनी पवित्र है. कम से कम भाजपा को और मोहसिन रजा को इतना समझा लेना चाहिए कि मां गंगा की महत्ता क्या है.