उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जताया संदेह, कहा- रिहाई का प्लान पहले से तैयार - लखनऊ समाचार

कांग्रेस प्रवक्ता ने स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संदेह जताते हुए कहा कि जिस बच्ची ने उन पर आरोप लगाया, उनके चार दोस्तों को भी सरकार ने इसीलिए गिरफ्तार कराया, जिससे लड़की पर समझौते का दबाव बनाया जा सके.

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जताया संदेह.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:43 PM IST

लखनऊ:काफी दबाव के बाद ही सही लेकिन शुक्रवार को बलात्कार के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस पार्टी ने स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संदेह जताया और कहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सरकार ने उनकी रिहाई का प्लान भी तैयार कर लिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की इज्जत नहीं करती है. उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में या फिर शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद के मामले में, बीजेपी ने महिलाओं की इज्जत नहीं की है. शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी जरूर हुई है, लेकिन इसके साथ ही सरकार ने स्वामी चिन्मयानंद के बाहर आने का रास्ता भी निकाल लिया है.

पढ़ें-चिन्मयानंद मामले पर बोले भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष, 'ऐसे मामलों में षणयंत्र होते रहते हैं'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्या जरूरत थी कि लड़की के चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया जाए. यह सीधे तौर दिखाता है कि सरकार का कोई न कोई प्लान है. प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जब ट्वीट करके सरकार को घेरा और आंदोलन की चेतावनी दी, तब जाकर कहीं सरकार ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details