उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा - Prime Minister Narendra Modi

कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय (Congress provincial president Ajay Rai) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निराधार आरोप लगाए हैं, जबकि भाजपा की आतंकियों से गहरी सांठगांठ है व खोखले राष्ट्रवाद को पहचानना जरूरी है. राष्ट्रवाद की आड़ में भाजपा देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया.

a
a

By

Published : Nov 28, 2022, 7:46 PM IST

लखनऊ :कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय (Congress provincial president Ajay Rai) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निराधार आरोप लगाए हैं, जबकि भाजपा की आतंकियों से गहरी सांठगांठ है व खोखले राष्ट्रवाद को पहचानना जरूरी है. राष्ट्रवाद की आड़ में भाजपा देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. अजय राय ने कहा कि भाजपा से आतंकवाद की सांठगांठ बहुत पुराने समय से है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह ने हाईजैक विमान के यात्रियों को छुड़ाने के लिए तीन कुख्यात आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ा था. उनमें आतंकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद को रिहा कर दिया गया था. प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह व मीडिया संयोजक अशोक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या में शामिल एक आरोपी ‘मोहम्मद रियाज अत्तारी’ बीजेपी का कार्यकर्ता निकला. इसने बाकायदा बीजेपी के नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि रियाज राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के नेता व पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के दामाद एवं पूर्व पार्षद अतुल चंडालिया की फैक्ट्री में काम कर चुका है. इसे भाजपा के कई कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक ‘तालिब हुसैन शाह’ भाजपा का पदाधिकारी निकला. उसकी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं व देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर है. उन्होंने कहा कि जब ये पकड़ा गया तब पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था. अजय राय ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के कथित मास्टरमाइंड इरफान खान का निर्दलीय सांसद नवनीत राणा से संबंध है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच ‘तारिक अहमद मीर’ को गिरफ्तार किया गया था. तारिक़ अहमद पर हिजबुल कमांडर नवेद बाबू को हथियार देने का आरोप था जो आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हुआ था. एनआईए ने साफ तौर पर कहा भी था कि ‘तारिक़ अहमद मीर’ दविंदर सिंह का सहयोगी है, यदि दविंदर सिंह के मामले की ढंग से जांच होती तो सच्चाई का पता चलता, लेकिन जांच बीच में ही रोक दी गई. वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश में एटीएस की टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए आईएसआई के 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक बीजेपी आईटी सेल का सदस्य ध्रुव सक्सेना भी था, जिसकी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके दो साल बाद 2019 में मध्य प्रदेश में ही टेरर फंडिंग के आरोप में बजरंग दल के एक नेता ‘बलराम सिंह’ की गिरफ्तारी हुई थी.

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 में असम के भाजपा नेता ‘निरंजन होजाई’ को एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई. इन्हें एक हजार करोड़ के वित्तीय घोटाले एवं टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया था. इनकी फंडिंग से मिले पैसों से आतंकवादी हथियार आदि खरीदते थे, जिसका इस्तेमाल देश की सेवा में लगे सुरक्षा बलों के खिलाफ होता था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मसूद अजहर के शागिर्द ‘मोहम्मद फारुख खान’ को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड नंबर 33 से टिकट दिया था, जो जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मसूद अजहर को भी इसी बीजेपी की सरकार ने छोड़ा था, जिसके बाद उसने देश में कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया. पुलवामा में जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था वहां 200 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा. इसका जवाब अभी तक देश को नहीं मिला है. इसकी जांच अभी तक क्यों नहीं हुई ये भी एक सवाल है?

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही है, लेकिन आज जो हालात हैं और जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों तथा अपराधियों के तार भाजपा से जुड़े मिले हैं ऐसे में सवाल पूछना जरूरी हो जाता है. भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में देश के साथ कितना घिनौना खेल खेल रही है व देश के प्रधानमंत्री स्वयं के गिरेबान में झांकने के बजाए कांग्रेस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, मिलेगा सब्सिडी का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details