लखनऊ: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को कांग्रेसी सड़क पर उतरे. चारबाग से रिक्शा चलाकर जीपीओ तक पहुंचने से पहले ही विधानसभा के सामने पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की लेकिन बड़ी संख्या में जमा कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया. पुलिस ने प्रमुख नेताओं को जीप में बिठाकर भेजा और प्रदर्शन खत्म कराया.
लखनऊ: पुलिस की गाड़ी के आगे लेटकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - up news
यूपी के लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोक हो गयी. प्रदर्शनकारी पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध कर रहे थे. उनको हटाने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है.
![लखनऊ: पुलिस की गाड़ी के आगे लेटकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4200486-thumbnail-3x2-lucknow.jpg)
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
पुलिस की गाड़ी के आगे लेटकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
सरकार ने पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाकर गरीबों की कमर तोड़ने का काम किया है. हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए. लेकिन चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ऐसा काम कर रही है. वैट के बहाने सरकार कीमतें बढ़ा रही है. हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने हमारा दमन किया है. जबरन हमें जेल भेजा जा रहा है, हम डरेंगे नहीं हम लड़ेंगे.
अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल, कांग्रेस