लखनऊः लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से लोकभवन के लिए प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान कार्यालय के सामने ही पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यालय के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद नेता और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि तत्काल अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की जाए और किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान से आए बेरोजगार पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस को दोहरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.